Wednesday, May 24, 2017

Yudhveer Singh of Village Lehranwali Dhani tops Haryana Board 10th Exam

Yudhveer Singh of Village Lehranwali Dhani tops Haryana Board 10th
SIRSA NEWS 
24 May, 2017
Pictures and Videos: GS Mann,Vikram Bhatia, Happy Mukhtiar Singh

Yudhveer Singh from Lehranwali Dhani is 2017 BSEH Class X Topper studies at VN Sr Sec School Rania.
Yudhveer Singh from Sirsa district's Lehranwali village took the top position with 499 marks. The Haryana Board HBSE Class 10th Result 2017 were declared on Monday, but there was a twist to the tale. The Board of School Education Haryana (BSEH) had to withdraw the Class 10 results over an incorrect merit list, just hours after the results were announced.
This goof up was nothing but a cruel joke on three girls fromFatehabad district. According to the results announced around 4 pm, Monika Rani from Bhirdana village had topped the state by scoring 493 out of 500 marks. Just three hours later everything changed for her. The board issued a new list in which the name of Yudhveer Singh from Sirsa district's Lehranwali village took the top position with 499 marks. The initial list had also granted the joint third position to Sakshi Karwasra, the daughter of a school bus driver in Bhutankalan village, and Anjali, a resident of Tohana town, with 490 out of 500 marks. However their names did not figure in the rectified list. This is not the first time that the board results have been goofed up over a technical glitch. Last year the board failed to declare the results on the pre-announced date owing to a software glitch which had caused confusion.
सिरसा के रानिया क्षेत्र की ढाणी लहरावाली के किसान के बेटे युद्धवीर ने दसवीं की परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर अपने माता पिता और अपने गॉव का नाम रोशन किया है। छात्र युद्धवीर सिंह ने दसवीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक लिए है। युद्धवीर सिंह की कामयाबी से जहा पूरे गांव में जश्न का माहौल है तो वही आज युद्धवीर की इस उपलब्धि पर उसके स्कूल में जश्न मनाया गया। युद्धवीर का स्कूल में पहुंचने पर छात्रों और टीचर्स ने भव्य स्वागत किया। युद्धवीर सिंह ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल के टीचरों को दे रहा है। वहीं युद्धवीर सिंह के माता पिता अपने बच्चे की कामयाबी पर गर्व महसूस कर रहे है। साथ ही होनहार छात्र एस्ट्रोफिजिस्ट बनने की इच्छा जाहिर की।
मीडिया से बातचीत करते हुए युद्धवीर सिंह ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता पिता और स्कूल के टीचर को देते हुए कहा उसके माता पिता व स्कूल के अध्यापकों ने उसको पढाई में पूरा सहयोग दिया जिसके बदौलत आज उसने ये मुकाम हासिल किया। साथ ही होनहार छात्र ने अपने साथियो को पढाई में लगन व शोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि क्लास रूम में टीचर के दवारा पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे और माता पिता व् अपने अधियापको का सदा कहना माने।
Interview- युद्धवीर सिंह, होनहार छात्र।
वॉइस02 - युद्धवीर सिंह के पिता जसवीर सिंह ने बताया कि उसके बेटे ने प्रदेश का नाम रोशन किया है जिसपर उनको अपने बेटे पर नाज है। उन्हेंने कहा कि उनका बेटा आगे भी अनेक कामयाबी हासिल करेगा।
Interview- जसवीर सिंह, युद्धवीर सिंह का पिता।
स्कूल के टीचर जे डी सिंह ने बताया कि युद्धवीर सिंह ने पूरे प्रदेश में रोशन किया है जिसपर हमें उस पर नाज है।
Interview- जे डी सिंह, टीचर।

Also Read more at: http://www.oneindia.com/india/hbse-class-10-result-2017-revised-toppers-list-released-after-major-goof-up-2441933.htmlR

No comments: