Friday, September 15, 2017

Aadhati Associations of all Sirsa Distt. Anaj Mandis - press meet

Aadhati Associations of all Sirsa Distt. Anaj Mandis - press meet.
SIRSA NEWS 
15 September, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant

Representatives of Aadhati Associations of all Sirsa Mandis Joint Press Conference in SIRSA 14 September 2017.
Watch Video: 
हरियाणा स्टेट आढ़ती एसोसिएशन ने आज प्रेस वार्ता कर ई-नेम प्रणाली का विरोध जताया और इसे काला कानून बताया। जिला प्रधान सुरेंद्र मिचनाबादवाला व सचिव गुरमीत कामरा ने आढ़तियों का पक्ष रखा। और सरकार को अल्टीमेटम दिया गया। उन्होंने कहा कि  19 सिंतबर तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 23 सिंतबर को करनाल में  विशाल सम्मेलन आयोजित कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर ई-नेम का फैसला वापिस नहीं लिया जाता तो सरकार को इसके परिणाम भुगतने होंगे।
वॉयस -01 जिला प्रधान सुरेंद्र मिचनाबादवाला ने कहा कि इसके लागु होने से किसान और व्यापारी दोनों के लिए ही  दिक्कतें बढ़ेगी । उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि नई -पुरानी दोनों प्रकार की प्रणाली जारी रख सरकार इसका जल्द समाधान करे । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन स्तरीय ई- नेम प्रणाली व्यापारियों के लिए परेशानी बन गई है। ऑन लाइन ट्रेडिंग, ईं-ट्रेडिंग और डायरेक्ट पेमेंट टू फार्मर आढ़तियों के लिए यह काला कानून बन गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार नई प्रणाली को लागू करने के लिए समय देना चाहिए ।उन्होंने कहा कि परिस्थियों को देखकर यह  व्यवस्था।लागू नहीं की गई है। उन्होंने विस्तार से बताया कि यह प्रणाली व्यापारियों के साथ साथ किसानों के लिये भी नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि सभी आढ़तियों ने सर्वे में भी इसका विरोध जताया था।
Interview -सुरेंदर मिचनाबादवाला , जिला प्रधान।

No comments: