Saturday, March 31, 2018

Directory of Sirsa District Bar Association released by Manjinder Singh Sirsa


Phone Directory of Sirsa District Bar Association released by Manjinder Singh Sirsa.
SIRSA NEWS 
31st March, 2018
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant, Mukhtiar Singh Happy, Vikram Bhatia
Manjinder Singh Sirsa launches District Bar Associations's Phone Directory
Manjinder Singh Sirsa is an MLA from Delhi, he is General Secretary of Delhi Gurdwara Management Committee and Shiromani Gurudwara Management Committee's National General Secretary, Manjinder belongs to Sirsa, his native village is Bajekan on National Highway on the outskirts of Sirsa on Delhi Road. On this occasion, JB Midha, President of Dabwali Bar Association, Secretary Sukhjinder Saran, Ellenabad Bar Association President, Balraj Singh Khosa, Secretary Dharam Pal Virk, Sirsa Bar Association Secretary Amit Goyal, Vice President Bhupinder Khattar, Joint Secretary Amandeep Kaur, Sahil Bansal and most of the members of the District Bar were present. 

Apart from Chief guest Manjinder Sirsa, Bar President GPS Kingra, Ellenabad Bar Secretary Dharmpal Virk, Lekhraj Dhot also spoke on the occasion.  Amit Goyal secretary DBA Sirsa anchored the program. Delhi MLA Manjinder Sirsa announced an aid of Rupees two lacs for District Bar Sirsa out of his personal funds.

मनजिंद्र सिंह सिरसा ने किया जिला बार की डायरैक्ट्री का विमोचन
सिरसा। जिला बार एसोसिएशन सिरसा द्वारा जिले भर के वकीलों के मोबाइल फोन नंबरर्स की डायरेक्ट्री का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली से विधायक, दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव व शिरोमणि गुरु प्रबंधक कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव मनजिंद्र सिंह ‘सिरसा’ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए इस फोन डायरैक्ट्री का विमोचन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान जीपीएस किंगरा ने की। मनजिंद्र सिंह सिरसा ने कहा कि सिरसा की बार एसोसिएशन ने जिले भर के वकीलों के संपर्क सूत्रों को एक डायरेक्ट्री में संयोजित करके एक दुर्लभ दस्तावेज तैयार किया है जो वर्तमान तथा भविष्य में वकीलों व अन्य सभी वर्गों के लोगों के काम आएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी बार एसोसिएशन ने सिरसा बार रुम में अनेक ऐसे कार्य किए हैं जो वकीलों और अदालती कार्यों से यहां आने वाले लोगों को सुविधाएं प्रदान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन ने समाज के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बार एसोसिएशन के प्रधान जीपीएस किंगरा ने कहा कि इस डायरैक्ट्री को तैयार करने में बार की कार्यकारिणी सहित सिरसा डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां आदि के वकीलों ने भी योगदान दिया है जिसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने कहा कि मूल रुप से सिरसा निवासी मनजिंद्र सिंह सिरसा ने अपने नाम के साथ ‘सिरसा’ जोड़कर अपनी मातृभूमि को जो महत्व दिया है वह अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि मनजिंद्र सिंह सिरसा न केवल दिल्ली में विधायक हैं बल्कि एमसीडी के भी चेयरमैन रहे हैं और सिख समाज की सर्वोच्च संस्था एसजीपीसी व डीएसजीपीसी के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर डबवाली बार एसोसिएशन के प्रधान जेबी मिढा, सचिव सुखजिंद्र सरां, ऐलनबाद बार अध्यक्ष बलराज सिंह खोसा, सचिव धर्मपाल विर्क, सिरसा बार एसोसिएशन सचिव अमित गोयल, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र खट्टर, सहसचिव अमनदीप कौर व साहिल बंसल सहित बार के सभी सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments: