Tuesday, October 31, 2017

Petrol Pump Looted at Panjuana

Petrol Pump Looted at Panjuana
SIRSA NEWS 
31 October, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant
Watch Video: Petrol Pump Looted at Panjuana on night between 30th & 31st October 2017 by masked robbers who came in Maruti Suzuki Ciaz Car.

Saturday, October 28, 2017

CMK National PG Girls College International Seminar on Importance of Mother Tongue

 
CMK National PG Girls College International Seminar on Importance of Mother Tongue in learning and imparting education.
SIRSA NEWS 
28 October, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant
Watch Video: CMK National PG Girls College International Seminar on Importance of Mother Tongue, held on 27th October.
The International Interdisciplinary Seminar was sponsored by DHE and was organized in collaboration with Vishva Hindi Sahitya Parishad, New Delhi.
Prof Vijay Kumar Kayat, Vice Chancellor CDLU was the chief guest at the Inaugural session, while Dr Munish Nagpal ADC Sirsa presided over the valedictory session. Harish Naval, Ashish Kandhave, Raj Heeramun, Writers and Poets of international fame addressed the seminar apart from many participating delegates. Dr Vijay Tomar and Sh. Arvind Bansal president SES along with other members of SES welcomed the chief guest.
सिरसा- मातृभाषा पर हुआ मंथन।
- सीएमके महिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ सेमिनार।
-'राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ज्ञानार्जन का सेतु- मातृभाषा' विषयक सेमिनार का आयोजन।
-ख्याति प्राप्त हिंदी विशेषज्ञ राज हीरामन (मॉरीशस), डॉ. आशीष कंधवे व डॉ. हरीश नवल हुए शामिल।
- सीडीएलयू के वीसी प्रो.विजय कायत ने किया शुभारंभ।
-सीएमके कॉलेज की प्राचार्य डॉ. विजया तोमर के संबोधन से हुआ सेमिनार का आगाज़।
- भारत ने माँ को माँ कहने में देर कर दी- राज हीरामन
-हिंदी और गांधी को निकाल दें तो भारत खाली।
-मॉरीशस ऐसा देश जो तीसरी बार विश्व हिंदी कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रहा- हीरामन।
-सिरसा के सीएमके कन्या महाविद्यालय में आज एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। उच्चतर शिक्षा विभाग के महा निदेशक द्वारा प्रायोजित इस अंतरास्ट्रीय सेमीनार में देश विदेश से ख्याति प्राप्त हिंदी भाषा के विशेषज्ञ पहुंचे। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ज्ञानार्जन का सेतु- मातृभाषा' विषय पर आयोजित इस सेमीनार का शुभारंभ देवीलाल विवि  कुलपति प्रो विजय कायत ने किया। सेमिनार में मॉरीशस से आये ख्याति प्राप्त हिंदी विशेषज्ञ राज हीरामन (मॉरीशस) व डॉ. आशीष कंधवे व डॉ. हरीश नवल शामिल हुए।

Interview: Dr Vijaya Tomar सीएमके महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ विजया तोमर ने बताया कि सेमीनार में देश विदेश से शोधकर्ता भाग ले रहे है।  उन्होंने कहा किसी भी विषय के बारे में ज्ञान वृद्धि के लिए शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय व अंतरास्ट्रीय सेमिनार होने जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस बार उनके महाविद्यालय में अंतरिष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर प्राध्यपकों व विधार्थियों में उत्साह है।
सेमिनार के वक्ता मॉरीशस से आये ख्याति प्राप्त हिंदी विशेषज्ञ राज हीरामन ने कहा कि केवल मातृभाषा ही अपनी बात पहुंचाने के लिए एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने जापान व अन्य कई देशों का उदहारण देते हुए कहा कि आज ये देश अपनी मातृभाषा को प्रयोग करते हुए विकास के क्षेत्र में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि भारत में इसकी शुरआत देरी से हुयी है। उन्होंने बताया कि मॉरीशस ऐसा देश जो तीसरी बार विश्व हिंदी कॉन्फ्रेंस आयोजित कर रहा है।
स्पीच -राज हिरामन (मॉरीशस)

Detailed: सी.एम.के.महाविद्यालय में राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानार्जन का सेतु: मातृभाषा पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सिरसा। सी.एम.के. महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग पंचकूला द्वारा प्रायोजित एवम् विश्व हिन्दी साहित्य परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानार्जन का सेतु: मातृभाषा विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह आयोजन कालेज प्राचार्या डा. विजया तोमर के कुशल दिशा-निर्देशन व हिन्दी विभाग की अध्यक्षा डा. कामना कौशिक के संयोजन से हुआ। महाविद्यालय सभागार में आयोजित इस अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर माननीय डा. विजय कायत ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समापन समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा डा. मुनीष नागपाल ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। समारोह में सिरसा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अरङ्क्षवद बंसल, उपाध्यक्ष श्री भागीरथ गुप्ता, सचिव श्री नौरंग ङ्क्षसह एडवोकेट, मुख्य संरक्षक डा. आर.एस.सांगवान व श्री रमेश मेहता भी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्पार्षण के साथ हुआ। मुख्यातिथि चौ.देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कायत व अतिथिगण ने शोध संग्रह राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्ञानार्जन का सेतु: मातृभाषा’  पुस्तक का विमोचन भी किया। इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा. विजया तोमर ने मुख्यातिथि सहित देश-विदेश से आए सभी विद्धान हस्तियों का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यातिथि महोदय, समस्त प्रबुद्धजन व शिक्षा जगत से जुड़ी तमाम हस्तियों का इस समारोह में शिरकत करना महाविद्यालय के लिए बहुत ही गर्व व हर्ष का विषय है। इस अवसर पर माननीय कुलपति प्रो. विजय कायत जी ने कालेज परिवार में पुन: आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में अपने अभी तक के 10 महीनें के कार्यकाल के दौरान सी.एम.के. महाविद्यालय को सदैव समस्त शैक्षणिक व अन्य सांस्कृकि गतिविधियों में निरंतर उन्नति करते देखा है और इस प्रकार के वैचारिक विषयों पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियां आयोजित करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि हिन्दी अनेक भाषाओं का संगम है और देश-विदेश के परिपेक्ष्य में ज्ञान-विज्ञान, धर्म व मूल्य आदि को जोडऩे में वास्तव में एक सेतु का कार्य करती है। उद्घाटन स्तर के मुख्य वक्ता के रुप में मॉरीशस के लेखक व संपादक श्री राज हीरामन ने विषय पर अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत के अलावा हिन्दी भाषा में साहित्य रचना, लेखन व प्रकाशन अन्य देशों की तुलना में मारीशस में बहुत अधिक हो रहा है, क्योंकि हिन्दी अपने आप में एक संपूर्ण व विकास की भाषा है। भारत देश हिन्दी के बिना अधूरा है और वर्तमान समय में आवश्कता है कि नई पीढ़ी इस मातृभाषा को अपनाएं और आने वाले समय में इसका विकास करें। प्रथम तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ के रुप में विश्व हिन्दी साहित्य परिषद के चेयरमैन डा. आशीष कंधवे ने मातृभाषा के प्रति निष्ठावान होने की बात कही। साथ ही इसके सरंक्षण व संर्वधन के लिए युवाओं द्वारा अपनी कृति व  संस्कृति को जीवित रखने के लिए मातृभाषा को विकसित करने पर बल दिया। वहीं, अमेरिका संयोजक, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी समिति नई दिल्ली डा. हरीश नवल ने विषय विशेषज्ञ के रुप में कहा कि विश्व पटल पर 176 देशों में हिन्दी भाषा पढ़ाई जाती है और अमेरिका सहित अन्य देशों में बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों से कितने ही शोधार्थी हिन्दी भाषा पर कार्य कर रहे हैं। अत: यह सत्य है कि मातृभाषा देश-विदेश के ज्ञानार्जन काएक सेतु है। इसके पश्चात शोधार्थियों ने प्रस्तुत विषय पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। समापन सत्र में बतौर मुख्यातिथि अतिरिक्त उपायुक्त सिरसा डा. मुनीष नागपाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में उपभोक्तावाद व व्यवसायवाद बढ़ रहा है। ऐसे में यदि वास्तव में राष्ट्र का विकास करना है तो सभी क्षेत्रों में ज्ञानार्जन मातृभाषा में ही करना चाहिए। द्वितीय तकनीकी सत्र में सत्रोत वक्ता के रुप में वैश्य कालेज भिवानी के डा. विपिन गुप्ता ने कहा कि हमारी मातृभाषा हिन्दी है और इसमें भावों की प्रधानता है। अत: इसके अनुवादिक रुप को भी समझकर इसे ज्ञानार्जन का सेतु बनाने के लिए तकनीकी शब्दावली भी विकसित करनी होगी। सत्रोत वक्ता डा. हरीश अरोड़ा, पी.जी. डी.ए.वी. कालेज दिल्ली ने कहा कि केवल साहित्य रचना करने से संपूर्ण विश्व पर अपनी मातृभाषा की पहचान नहीं बन सकती। इसके लिए मातृभाषा को मौखिक से लिखित बनाना होगा और इससे सामूहिक संस्कृतिक निर्माण होगा। समापन सत्र में बैल्जियम गैंट विश्वविद्यालय वैस्टर्न यूरोप, भाषा एवम् संस्कृति विभागाध्यक्ष प्रो. रमेशचंद्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यदि मातृभाषा को विश्व भाषा बनाना है तो उसे ङ्क्षचतन मूल्य व दर्शन की दृष्टि से समर्थ बनाना होगा। क्योंकि मातृभाषा संवेदना से जुड़ी है, परंतु ज्ञान, ङ्क्षचतन व दर्शन से। अत: राष्ट्र के पुन:निर्माण के लिए मातृभाषा को शक्तिशाली बनाना होगा। समारोह के अंत में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष श्री भागीरथ गुप्ता व सचिव श्री नौरंग ङ्क्षसह एडवोकेट ने मुख्यातिथि सहित सभी विद्धानों व अतिथिगण का समारोह में पधारने पर आभार प्रकट किया। प्रबंधन समिति के सदस्यों व कालेज प्राचार्या डा. विजया तोमर ने अतिथिगण को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Wednesday, October 25, 2017

Dengue spreads its wings into Sirsa

Dengue spreads its wings into Sirsa.
SIRSA NEWS 
25 October, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant

Watch Video: Dr Govind Gupta CMO Sirsa speaks about Dengue cases in Sirsa.




सिरसा - डेंगू के डंक से सिरसा भी नहीं अछूता।
-बढ़ते मरीजों से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में।
-डेंगू के 33 मामले आये सामने , 54 संदिग्ध मरीज भी मिले।
-नागरिक अस्पताल में डेंगू मरीजों का बढ़ता जा रहा है आंकड़ा।
-स्वाइन फ्लू के भी दो मामले आये सामने।
-मौसमी बीमारियों से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर -सीएमओ
एंकर रीड - डेंगू के डंक  से सिरसा भी अछूता नहीं है। पुरे सिरसा में अब तक डेंगू से पीड़ित 33 लोग सामने आ गए हैं जबकि 54 संदिग्ध मरीज भी मिले हैं। ऐसे मरीजों को विशेष एतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सकते में हैं। डेंगू से निपटने के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में ख़ास इंतज़ाम किये जा रहे हैं। डेंगू पीड़ितों  के लिए अलग से बेड लगाये गए हैं। डेंगू के अतिरिक्त स्वाइन फ्लू के भी दो मामले सामने आये हैं। नागरिक अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर के ऊपर विशेष रूप से स्थापित आइसोलेशन वार्ड में स्वाइन फ्लू के मरीज उपचाराधीन हैं। नागरिक अस्पताल के साथ -साथ निजी अस्पतालों में भी मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों की कमी से भी मरीजों को दिखातों का सामना करना पड़  रहा है।  सिविल सर्जन डॉ. गोबिंद गुप्ता ने बताया कि अब तक जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसके मुताबिक 33 डेंगू पीड़ित सामने आएं हैं। जबकि 54 केस संदिग्ध पाएं गए हैं। उन्हें विशेष एतिहात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो मरीज सामने आये हैं। उन्होंने पुख्ता प्रबंधों का दावा किया लेकिन स्टाफ की कमी की बात भी कही।

Interview -01 - डॉ. गोबिंद गुप्ता, सिविल सर्जन, सिरसा 

Tuesday, October 24, 2017

Farmers protest 3rd time against ban orders on stubble burning

Farmers protest 3rd time recently against ban orders on stubble burning. 
SIRSA NEWS 
24 October, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant
Watch Video: Farmers Protest in Sirsa on 24th October 2017 against ban-order on stubble burning. Farmers are helpless as there is no viable method to avoid stubble burning. All the protests are falling on deaf ears of Haryana Govt.
Farmers also quoted Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh who on Sunday made it clear that no cases were being registered against farmers reported to be resorting to stubble burning. { https://dailypost.in/news/punjab/punjab-cm-no-cases-stubble-burning/ }
धान की पराली जलाना किसानों का शौंक नहीं: जसबीर सिंह भट्टी
राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन।
10 दिसम्बर से अनिशिचतकालीन धरना शुरू करेंगे किसान।
खट्टर सरकार का फूंका पुतला, मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम सौंपा ज्ञापन।
- धान की पराली जलाने पर प्रदेश सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध पर भड़के किसानों ने आज सुबह कपास मंडी के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय किसान संगठन के नेतृत्व में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित सैंकड़ों किसानों ने रोष प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विभिन्न बाजारों में खट्टर सरकार के पुतले की शव यात्रा निकाली। कपास मंडी से सभी किसान खट्टर सरकार के पुतले की शव यात्रा को लेकर निकले और बाजारों से होते हुए सुरखाब चौक पहुँचे, जहां उन्होंने खट्टर सरकार के पुतले का दहन किया।
राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रदेशाध्यक्ष जसबीर सिंह भट्टी ने कहा कि पराली जलाने पर सरकार ने रोक लगा दी है। किसान अब पराली को लेकर कहां जाएं। बिजाई का समय भी बीत रहा है। धान के अवशेष उठाने को लेकर सरकार प्रबंध करें नहीं तो कठोर फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को प्रशासन व सरकार की ओर से चेतावनी दी जा रही है कि धान की पराली जलाने पर जुर्माना लगेगा व मुकद्दमा दर्ज होगा, जोकि सरासर गलत है। अगर सरकार ने किसानो के लिए कुछ नहीं किया तो 10 दिसम्बर से अनिशिचत कालीन धरना शुरू करेंगे।
Interview - जसबीर सिंह भट्टी
Interview - विकल पचार ( किसान नेता )
Related Videos:

https://www.youtube.com/watch?v=AOHSgMZbz3o By Nakul Satmnam Sirsa Post.

Click on Older related Videos from SIRSA NEWS:
and

Or Watch on Youtube for fullscreen

Monday, October 23, 2017

DRO Sirsa Naurang Das about Fine on Farmers who burnt Stubble

DRO Sirsa Naurang Das about Fine on Farmers who burnt Stubble
SIRSA NEWS 
23 October, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant

Watch Video: DRO (District Revenue Officer) Sirsa Naurang Das about fine on farmers who burn Rice Stubble. Video recorded on 23rd October 2017.

जिला प्रशासन ने पराली जलाने वालो पर शिकंजा कसते हुए 50 लोगों पर एक लाख 60 हजार रुपये की राशि का जुर्माना किया है। यह जानकारी देते हुए डी आर ओ नौरंग दास ने बताया कि अभी तक 39 लोगों से एक लाख 15 हजार रुपये की राशि वसूल कर ली गई है तथा शेष पर कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने वालो के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
वॉइस01 - सिरसा डी आर ओ नौरंग दास ने कहा कि सिरसा उपायुक्त दवारा दिए दिशानिर्देश से किसानो को पराली न जलाने के लिए जागरूक किया  है।  इस बार धान की फसल काटने के बाद खेतों में पराली को जलाने पर  अंकुश लगा है। लेकिन फिर भी कुछ किसानो ने पराली जलाई है। और अब तक 39 लोगों से एक लाख 15 हजार रुपये की राशि वसूल कर ली गई है। आगे भी कार्यवाही की जा रही है।
Interview -नौरंग दास

Sunday, October 22, 2017

Godown of Aggarwal Tent House Gutted in Fire
SIRSA NEWS 
21 October, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Surender Sawant
Watch: Aggarwal Tent House Godown gutted by Fire on next to Diwali Night.



Fire tenders reached on time and controlled the fire with great efforts.

सिरसा के बाईपास रोड़ पर इंडस्ट्री एरिया में एक टैंट हाउस के गोदाम में आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही की एक दम से लगी आग का पता चलते ही गोदाम में रह रहा मजदूर परिवार गोदाम से बाहर निकल गया । नही तो जानी नुक्सान हो सकता था। फ़िलहाल दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुची और 3 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह शॉट सर्कट या पटाखे के कारण बताई जा रही है। आग के कारण लगभग 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वॉयस -01 अग्निशमन अधिकारी एस के लाम्बा ने बताया कि 20 कर्मचारियों मदद से विभाग की छह अग्निशमन की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया / उन्होंने बताया की आग इतनी भयंकर थी की करीब दो घंटो की कड़ी मशकत बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि यह आग अग्रवाल टेंट हाउस के गोदाम में लगी थी। गोदाम का सामान तो जल गया लेकिन आसपास के और गोदामों को बचा लिया गया। Interview 01 एसके लाम्बा , अग्निशमन अधिकारी। Interview -02 अग्रवाल टेंट हाउस के मालिक संदीप अग्रवाल ने बताया कि नौकर द्वारा उन्हें सुचना मिली कि गोदाम में आग लग गई है। उन्होंने बताया कि आग लगने से उसे करीब 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि जिस गोदाम में आग लगी , उसमे कीमती सोफे रखे हुए थे और इस आग से करीब 200 सोफे जल कर राख हो गए। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं है लेकिन शायद शार्ट सर्किट या फिर पटाखे की वजह से आग लगने की संभावना है। बाइट -02 संदीप अग्रवाल , मालिक टेंट हाउस।

Avoid Corruption to Promote your Nation-Dr TN Chugh


Avoid Corruption to Promote your Nation-Dr TN Chugh

SIRSA NEWS 
22 October, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani

Avoid Corruption to Promote your Nation
Corruption is unjust, illegal, illogic, dishonest, mental criminal performance by a person who is holding a trustworthy and authorized position, generally to acquire personal benefits. Corruption involves the wicked actions of bribery, embezzlements and fraudulent conduct by those in power. The masses generally understand this criminal activity as duplicity, fraud, delinquency, valiancy, manipulation, subversion, misrepresentation and degradation of conduct. This is another form of tyranny.
Causes of Corruption:
Style of corruption is searched and implemented through wicked persons for illogical benefits. It covers politicians, public servants, CEO of companies, the team of leaders at different working places, the administrators, admission officers at educational institutions and hospitals, coaches of various play teams etc. The situations or the persons which allow corruptions may include:
•          Low economic freedom associated with low degree of integration. It may lead to increase in cost of goods and services.
•          Higher level of bureaucracy. It involves misuse of entrusted funds and power.
•          Police corruption may be designed to obtain financial benefits and other personal gains like career advancements. It may lead to arrests on illegal drugs, prostitution and other anti social activities.
•          Inefficient administrative structure due to degradation of resources and illegal working of government institutions.
•          Instability in politics. This category weakens the aspects of democracy and proper governance. The politicians may play frauds to avoid true elections.
•          Weak rights for poor population. Weakness In certain aspects of democracy is due to low political transparency.
•          When eminence in education is not prominent. The misconducts may affect illegal admissions, election campaign, results, and violation of social measures.
•          High level of in-group favoritism and connection of large population belonging to a particular race or religion.
•          Inequality or differences between groups in society due to levels of money, advantages political or judicious status.
•          Ill relations with corrupt neighboring countries.
•          Low level of freedom of journalists of news papers, TV channels, approach on internet, and process of printing books.
•          Escapism from tax paying.
•          Corruption in labor unions and even in religious organizations.
•          Approach on judicial enquiry and decisions. It may be related to misconduct of employees through giving or receiving bribes, improper sentencing of convicted criminals or wrong judgment on misconduct. It may bring unexpected changes in rule of laws, public administration, inefficient provision of services etc.
Styles of Corruption:
It can make the corrupt persons more susceptible for blackmail and extortion.
Bribery—It can be taken as kickback in the form of significant and strong reactions to illegally pay money in return of work or help. Bribery may be due to company shares, employment, entertainment or political benefits. It makes the officials harmfully affected.
Cheating and embezzlement--- It involves access of fraud using deception to convince owner of funds and assets to give them up unauthorized purity. It may also include a process of stealing money, culprit responsible or that belongs to your employer.
Blackmail using threat--- It may be fear of imprisonment as well as exposure of personal secret or prior crime.
Group association--- People bringing effective way of seeking admissions, jobs, migration to other nations, attempt to corrupt formal hiring process etc. Certain persons find to work on telephones and network, face book or what’s- up message.
Certain situations involving high technology, certain disorders and confusions.
Absolute power corrupts absolutely. If you want to test a man’s character, give him his power.
Eminent steps to make our country free from corruption:
Corruption is omnipresent and global phenomenon. It becomes a key detergent and has a problem in the progress of a nation. The annual report of corruption is issued through International Transparency Index, which conveys that India is ranked badly among 180 nations. The International Anticorruption Day is observed annually on 9th December to fight and raise awareness to corruption since 2003. The precautions include removing the causes of corruption.
1.         Avoid temptations and selfish motives.
2.        Prepare Anticorruption policies.
3.        Improve business environment.
4.        Create better response in philosophical and religious thoughts.
5.        Transparency is the collective solution to our problems on corruption. Success is the sum total of inspirations and learning attained in the course achieving it.
6.        Both Government and the people at large must come collectively to achieve this national objective.
7.         Honesty always pays honor and corruption dishonor.
8.        Guidance from father, mother, teachers, learned members of society and religious prophets can eliminate corruption.
9.        Statesmen think for progress of coming generations, however, politicians think of next elections.
10.      Do not underestimate yourself. Every noble person is the architect of his fate, therefore rise through virtuous efforts. God helps those who help themselves.
Corruption is a ‘Great Sin’--Beware of it:
Corruption is the fraud and deception to the general masses, therefore, it disturbs the mental and moral conditions of the persons involved. Although, it brings financial richness to the corrupt but tends to disturb the spiritual status. The importance of reliance and credibility can be achieved through good character and positive thoughtful actions. One should try to become honest, kind and compassionate. Try to provide manual, financial and moral assistance to the needy. Always feel that you posses sufficient knowledge and skill in your profession. Do not exploit virtuous time and qualities.
Persons attached with the sense of spirituality realize that Almighty God is the sole benefactor and we all are His beneficiaries. Try to investigate your qualities and prepare a list of at least 20 persons who have developed confidence in your noble character and amiable behavior. The positive reactions provide extreme satisfaction, respect and success. Acquire humility, serenity and modesty of mind. Make your life span beneficial to human race through selfless and voluntary social services. True respect for humanity supersedes selfish motives and greed. We should develop heartfelt reverence and gratitude to our spiritual guide who provides initiation and motivates us to seek Divine bliss and attain eternity. Strong belief and regular meditation promotes physical, moral and eternal strength.
Contributed by: Dr. Triloki Nath Chugh. H.E.S.-I Retired.        

The writer is an eminent former Professor of Zoology; he has more than 3 decades of teaching experience in various colleges of KUK He can be reached on his Mobile No:+91-94160 48789 and email: trilokichugh@gmail.com . Dr Chugh has published many Zoology research papers; Guided several M.Phil students for research; M.Sc. Secured 2nd Position BITS PILANI 1968; Gold Medalist in French Diploma 1981 KUK; Prinicipal at SSS Boys College for 7 years. The views expressed in the article are exclusive to Dr TN Chugh.