Friday, October 29, 2021

Big Day Arrives - Ellenabad goes for By Poll on Saturday

Big Day Arrives - Ellenabad goes for By Poll on Saturday.

Big Day Arrives - Ellenabad goes for By Poll on Saturday.

Triangular contest apparent between 3 key contestants, Abhay Singh Chautala INLD, Pawan Beniwal Congress & Gobind Kanda of BJP-JJP

Administration ready.

 SIRSA NEWS 

www.SirsaNews.Blogspot.com )

29th October 2021

Pictures and Videos: GS Mann.

After days of hectic activities not just by Politicians but this time also by Farmer activists, it’s all calm since the 27th evening.

Polling Date 30th October, 2021

Voting Time प्रात: सात बजे से सांय छह बजे तक. -- 7AM to 6PM

जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि 30 अक्टूबर को ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से ऐलनाबाद एरिया में 211 बूथ बनाए गए है, इनमें से 121 बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए है। मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए सभी 211 बूथ पर वेब कास्टिंग के जरिए लगातार निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इन बूथ पर लोकल पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवानों की तैनाती की जाएगी, ताकि मतदान शांति पूर्ण तरीके से करवाया जा सके। इसके साथ साथ ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। महिला मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऐलनाबाद शहर में पिंक बूथ भी बनाया गया है तथा इस पर सभी महिला अधिकारी की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टी को भी ट्रेनिंग हो गई है तथा कल फाइनल ट्रेनिंग के बाद पोलिंग बूथ के लिए सभी को रवाना कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हर 15 बूथ पर सैक्टर ऑफिसर की नियुक्ति की गई है, यदि कहीं भी कोई समस्या आती है तो तुरंत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर समाधान करवाएगी। पूरे क्षेत्र में 52 नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड की टीम की संख्या तीन से बढ़ा कर पांच कर दी गई है, ये टीमें किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर तुरंत मौके पर पहुंच कर समाधान करवाएगी। सभी संवेदनशील बूथ पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है तथा माइक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटियां भी लगा दी गई है।