Sunday, September 27, 2015

Inqalab Prabhat Feri on Birth Anniversary of Shahid Bhagat Singh

Inqalab Prabhat Feri taken out in Sirsa on Birth Anniversary of Shahid Bhagat Singh
SIRSA NEWS 
27 September, 2015
Pictures and Videos: Amar Singh Jyani, GS Mann, Background Music: Murari Verma.
Watch Video: Inqalab Prabhat Feri taken out in Sirsa on Birth Anniversary of Shahid Bhagat Singh
If you have a high speed Internet connection, then you may Change Quality to 360p/480p or higher for better quality Video. (From Quality Gear Icon on right hand bottom corner of Video Window)
Punjabi Satkar Sabha, Tarun Sangh and 3 other social organisations took out an innovative version of typical Prabhat Feri in early morning of 27 Sept 2015 to commemorate the Birth Anniversary of Shahid Bhagat Singh. The Prabhat Feri named as Shahid Bhagat Singh Jayanti Inqalab Prabhat Feri Sirsa started at 6:15AM from Durga Mandir Chowk of B-Block and concluded at Bhagat Singh Park after passing through various streets, colonies and Bazar of city. The concept of ‘Inqalab Prabhat Feri’ was brain child of Pardeep Sachdeva and Sukhdev Dhillon of Punjabi Satkar Sabha Sirsa.   लाडले शहीद भगत सिंह की याद में निकली इंकलाबी प्रभात फेरी -  पांच जन संगठनों की पहल पर सांझे तौर पर मना क्रन्तिकारी शहीद का जन्मदिवस  सिरसा,शहीद -ए -आज़म भगत सिंह के जन्मदिवस पर आज पहली बार तड़के पांच जनसंगठनों द्वारा सांझी इंकलाबी प्रभात फेरी निकली गयी जिसमे सैंकड़ों पुरुषों,महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। सुबह सी एम के कॉलेज रोड स्थित चौक से शुरू हुई इस अनूठी प्रभात फेरी में जब दर्जनों नौजवान शहीदों के प्रिय बसंती रंग की पगड़ियाँ पहन कर निकले तो अलग ही समां बंध गया। सिरसा विकास मोर्चा, शहीद यादगार मंच,जनवादी नौजवान सभा,पंजाबी सत्कार सभा और देशभक्त यादगार लोक केंद्र द्वारा आयोजित यह इंकलाबी प्रभात फेरी दुर्गा मंदिर चौक से बी ब्लॉक,सी ब्लॉक,इन्द्रपुरी मोहल्ला,शिव चौक,जगदेव सिंह चौक,सुभाष चौक,भगत सिंहचौक ,घंटा घर चौक होते हुए शहीद भगत सिंह पार्क पहुंची। शहीद भगत सिंह के प्रिय इन्क्लाब ज़िंदाबाद के गगनचुम्बी उद्घोषशों के साथ चलती हुई इस प्रभात फेरी में सैंकड़ों लोगों ने भगत सिंह के चित्र से सजे वाहन के पास आ कर उन्हें अपनी और से श्रद्धासुमन अर्पित किये। फेरी के दौरान इसमें शामिल लोगों ने शहीद जगदेव सिंह,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस,शहीद भगत सिंह -राजगुरु और सुखदेव की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करके अपनी और से श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद भगत सिंह के विचारों को घर -घर तक पहुचने का संकल्प लेकर निकली गयी इस प्रभात फेरी में उनके जीवन पर विशेष तौर पर प्रकशित पुस्तिका का वितरण भी बड़े स्तर पर किया गया। प्रभात फेरी के दौरान जगह - जगह नुक्कड़ सभायें भी हुई जिन्हें संयोजक प्रदीप सचदेवा,हरविंदर सिंह,परमाननद शास्त्री,टोनी सागू,चेतन मेहता,पंकज कामरा,पुरषोतम शास्त्री ,गुरबक्श मोंगा आदि ने सम्बोधित किया और लोगों को भगत सिंह की विचारधारा और जीवन के बारे में परिचित करवाया। इस अवसर पर हैप्पी बक्शी,सुभाष चुघ,राकेश जैन,नवदीप धुडिया,पुष्पिंदर खट्टर,सतीश गुप्ता,सुरेश मेहता सरपंच,बिट्टू मेहता,पप्पी गिरधर,विनोद मेहता,रजत कामरा,चिमन पंजाबी,सुभाष मक्कड़,जस्सी सागू,हरबंस कामरा,अनीता सचदेवा,दर्शना मेहता,नीलम,वर्षा,वंदना मक्कड़, सुषमा, ममता,रेनू ,मीतू,सुनीता सचदेवा,शीनू,सोनियां चानना और हिमानी सहित सैंकड़ों उपस्थित थे।

No comments: