Sunday, October 11, 2015

Save Haryana's Cotton Ginning Industry - Sushil Mittal

Save Haryana's Cotton Ginning Industry - Sushil Mittal.
SIRSA NEWS 
11 October, 2015
Pictures and Videos: Amar Singh Jyani, GS Mann, Background Music: Murari Verma.
Watch Video: Save Haryana's Cotton Ginning Industry - Sushil Mittal, State President Haryana Ginning Association.
If you have a high speed Internet connection, then you may Change Quality to 360p/480p or higher for better quality Video. (From Quality Gear Icon on right hand bottom corner of Video Window)
Addressing media persons on the premises of Ganpati Cotton Mills Sirsa. he demanded that disparities in Taxation structure, CST VAT etc. should be removed, the benefits being announced for setting up of new units should also be extended to existing units, he said that the ginning capacity of Ginning industry in Haryana exceeded far more than domestic consumption of the state, so Govt of Haryana should set up Yarn Spinning factories and Cloth factories in Haryana, this will give employment to youth of Haryana and will also augment the revenue of Haryana State in the way taxes etc. Without the above remedies the Cotton Ginning industry will perish and it will be almost impossible to do business. Cotton ginners have alleged the state government’s unclear policy on refund of VAT was forcing most of their members to close their business this year. He also welcomed the decision of Haryana Govt in reducing the market fee from 4% to 1.6%. He said that the proposed plan of direct purchase of produce from farmers is good but Govt should issue purchase licenses to mill owner to enable them for direct purchase, this will also give a price benefit of at least Rupees 50 per quintal to the farmer who sells directly. Cotton factory owners, Gurucharan Garg, Pankaj Sharda, Suresh Goyal, Bitti Nagpal,  Amarnath Garg, Pawan Gandhi, Nand Lal, Subhash Chander, Krishan Kumar Phatela, etc. were present.    

Friday, October 02, 2015

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shashtri remembered


Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shashtri remembered.
Rashtriya Swachhata Day also observed.
SIRSA NEWS 
02 October, 2015
Pictures and Videos: Amar Singh Jyani, GS Mann, Background Music: Murari Verma.
Prayers were held and bust of Mahatma Gandhi in Gandhi Park Sirsa was garlanded by several citizens and political leaders early morning today to commemorate birth anniversary of Mahatma Gandhi. Lal Bahudur Shashtri was also remembered as his birth anniversary also falls on 2nd October.
Rashtriya Swachhata Day also observed.


Swachh Bharat Abhiyaan: Ek Kadam Swachhata Ki Ore :: National Cleanliness day was also observed by morning walkers led by Sh Ramesh Goyal advocate in Nehru Park and Pt. Hoshiari Lal Sharma at Sherpura at a function organized by Star Yuva Club Sherpura

In HINDI:
वैष्णवजन तेने कहिये जो पीर पराई जाने रे...
अनाज मंडी के गांधी पार्क में गांधी जयंती पर हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा
सिरसा, 2 अक्तूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्थानीय अनाज मंडी स्थित गांधी पार्क में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में जीआरजी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने महात्मा गांधी को समर्पित सभी धर्मों की प्रार्थनाएं प्रस्तुत की और बापू के प्रिय भजन प्रस्तुत किए। इन विद्यार्थियों ने भजन प्रस्तुत करते हुए - ‘वैष्णवजन तेने कहिये जो पीर पराई जाने रे’ और ‘उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहां जो सोबत है’ प्रस्तुत किया। दलाल एसोसिएशन के सचिव प्रेम कंदोई ने बताया कि प्रत्येक गांधी जयंती और गांधी पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाली इस प्रार्थना सभा में सभी धर्म संप्रदायों, राजनैतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होकर बापू के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा, विधायक मक्खन लाल सिंगला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा, बार एसोसिएशन के प्रधान रमेश मेहता, कांग्रेस नेता नवीन केडिया, बिक्रमजीत सिंह एडवोकेट, प्रवीण बागला, सतीश गुप्ता, रमेश खट्टर, सूरज खट्टर, संगीत कुमार, राज वर्मा, सुशील कंदोई, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह खटक, राजू बजाज, सेवा सिंह नामधारी, डीपी खोखर, ओपी एंथोनी, जगदीश सहरावत, रिंकू हरदास, देवराज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। प्रार्थना सभा के बाद सभी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और देशभक्ति नारे लगाए। इसी कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उपस्थित लोगों ने बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा ने देशवासियों से अपील की कि महात्मा गांधी का स्वच्छता व अहिंसा का संदेश जन-जन तक, घर-घर तक लेकर जाएं और आस-पास को साफ-सुथरा स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें। विधायक मक्खन लाल सिंगला ने कहा कि महात्मा गांधी आदि अधिक प्रासंगिक है और उनके विचारों को व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता होशियारी लाल शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, त्याग व तपस्या के नियमों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। कांग्रेस नेता नवीन केडिया ने कहा कि प्रत्येक युवा को बापू के प्रेरणादायी जीवन से सीखना चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर अग्रसर होकर देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। स. बिक्रमजीत सिंह एडवोकेट ने कहा कि स्वच्छता में सर्वशक्तिमान का निवास होता है और इससे आत्मबल मिलता है, इसलिए गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाना चाहिए।
 
राश्ट्रीय स्वच्छता दिवस उपलक्ष्य में  भारत विकास परिशद् की ओर से राश्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण रमेष गोयल के नेतृत्व में नेहरू पार्क सिरसा में स्वच्छता अभियान चलाया गया और सदस्यों द्वारा सफाई की गई। वीआईपी कल्ब का भी इसमें सहयोग रहा। श्री गोयल ने दोनों संस्थाओं के सदस्यों को स्वच्छता का महत्व बताया और संकल्प कराया कि वे कभी भी खुल्ले में कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे और स्वच्छता का न केवल स्वयं पूरा ध्यान रखेंगे बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करेंगे।  स्वच्छता अभियान से पूर्व सभी ने व्यायाम व प्राणामयाम  किया और षान्ति पाठ सर्वे भवन्तु सुखिनः का उच्चारण किया। इस अवसर पर परिशद् के जिलाध्यक्ष हरबन्स नारंग, जिला सचिव हरिओम भारद्वाज, षाखा अध्यक्ष प्रमोद गौतम, सचिव अषोक गुप्ता सहित सुखविन्द्र सिंह, गंगाधर वर्मा, हेमन्त गोयल, कमल रेलन, अष्वनी भाटिया, दीपक षर्मा, श्री जैन, भारतेन्द्र, मनोज व अन्य सदस्य तथा वी आई पी कल्ब के बिषम्बर चुग, एमपी गर्ग, सैनी, नम्बरदार, मदान, छाबड़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इस  अवसर पर नगर परिशद् कार्यकारी अधिकारी अतर सिंह तथा सफाई निरिक्षक कृश्ण मैहता भी उपस्थित थे जिन्हांेने परिशद् के इस अभियान की भूरि भूरि प्रषंसा की।