CDLU Youth
Festival Valediction
SIRSA NEWS
14 November, 2015
Pictures
and Videos: Sandeep Morewal, Amar Singh Jyani, GS Mann, Background Music: Murari Verma.
Watch Video: Chaudhary Devi Lal
University Sirsa (CDLU) Youth Festival Closing Ceremony 07 Nov 2015. Featured In this
Video: Dr RS Sharma, Glimpses audience and of a few events. Students: Rekha
Pooja and Deepali Interviews. The Youth Festival was held on 5th 6th and 7th
November on the CDLU campus and CDLU Multipurpose Hall.
If you have a high speed Internet connection, then you may Change Quality to 360p/480p or higher for better quality Video. (From Quality Gear Icon on right hand bottom corner of Video Window)
-सीडीएलयू में युवा महोत्सव संपन्न
-बेटी-बचाओ-बेटी बढ़ाओं का संदेश देने में कामयाब रहा कार्यक्रम।
-प्राचीन परम्पराओं,
संस्कृति व नवीनतम संस्कृति
का मिला जुला मिश्रण रहा आयोजनों में।
-हरियाणवी,
राजस्थानी व पंजाबी कार्यक्रमों
ने मचाई धमाल।
-युवा शक्ति विश्वविद्यालय की पहचान बनाएंगी अंतर्राष्ट्रीय स्तर
पर : वीसी।
सिरसा के चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव का आज
रंगारंग समापन हुआ। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं स्लोगन से शुरू हुए कार्यक्रम का समापन मानवता
प्रेम के संदेश देने के साथ हुआ। तीन दिन तक चले युवा महोत्सव में युवाओं को प्राचीन
परम्पराओं, कलाओं व संस्कृति से जोडऩे का अद्भुत प्रयास किया गया। युवा प्रतिभागियों ने प्राचीन
परम्पराओं, संस्कृति में नवीनतम संस्कृति को जोड़कर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत
किए और श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। समारोह में सीएम के ओएसडी जगदीश चोपड़ा ने बतौर
मुख्यअतिथि शिकरत की। विश्वविद्यालय के वीसी राधेश्याम शर्मा ने मुख्यअतिथि का स्वागत
किया। इस मौके पर 28 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों
ने युवा महोत्सव में भाग लिया तथा हरियाणवी नृत्य, फॉक डांस, गजल, ऑरकेस्ट्रा, राजस्थानी-पंजाबी संस्कृतिक की झलक, नृत्य, गीत व धार्मिक गीत प्रस्तुत किए। विश्वविद्यालय की छात्राओं रेखा, दीपाली व पूजा ने कहा कि युवा महोत्सव के दौरान उन्हें प्राचीन संस्कृति व परम्पराओं
के बारे बहुत कुछ सीखने को मिला। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के नारे के साथ शुरू हुआ युवा महोत्सव बेटियों को आने लाने, पढ़ाने का संदेश देने में सार्थक रहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से पढ़ाई
के साथ छात्र-छात्राओं का बोद्धिक, सांस्कृतिक विकास होता है।
ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिएं।
No comments:
Post a Comment