Monday, May 29, 2017

ASP Sirsa Himanshu Garg IPS claims cracking of Beri Wali Gali Loot Crime Case

ASP Sirsa Himanshu Garg IPS about cracking of Beri Wali Gali Loot Crime Case
SIRSA NEWS 
29 May, 2017
Pictures and Videos: GS Mann,Amar Singh Jyani, Vikram Bhatia, Happy Mukhtiar Singh, Vikas Taneja
Watch Video: Himanshu Garg IPS ASP Sirsa about cracking Beri Wali Gali Loot Crime case.




-हमला प्रकरण का खुलासा 
-रिश्तेदार ही निकला घटना का मास्टर माईंड
-दिनदिहाड़े आढ़ती के घर पर हमला करने के मामले का खुलासा।
-हमले का एक आरोपी सरबजीत निवासी ओटू आया काबू।
-सीआईए थाना में सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा।
-दो आरोपियों की भी हुई शिनाख्त
-मुख्य आरोपी बठिंडा निवासी राजीव व सहयोगी ललित निवासी बरेली अभी पुलिस गिरफ्त से हैं बाहर।
-आढ़ती अजय जैन का रिश्तेदार है मुख्य आरोपी राजीव।
-सुरतगढ़िया बाजार की गली बेरीवाली में 24 मई को हुआ था  आढ़ती अजय जैन परिवार पर हमला।
-सशस्त्र तीनअज्ञात लोगों ने घर मे घुस कर  चाकुओं से बोला था हमला।
-हमले में तीन महिलाएं हुई थी गंभीर घायल।
- अपराध शाखा की टीम ने किया खुलासा
- हमलावरों का देसी पिस्तौल व चाकू भी मौके से हुआ था बरामद।

सिरसा के सूरतगढिय़ा बाजार की गली बेरी वाली मे विगत 24 मई को आढ़ती अजय जैन के आवास पर हुए हमले की वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक लूटपाट की दृष्टि से आरोपी , आढ़ती के घर में घुसे थे और  तीन महिलाओं को चाकूओं से हमला कर  घायल किया। बताया गया है कि इस वारदात का मास्टर माइंड आढ़ती अजय जैन का एक रिश्तेदार ही है।  सी.आई.ए सिरसा पुलिस ने एक आरोपी सरबजीत उर्फ मंगा पुत्र बख्तावर सिंह निवासी ओटू सिरसा को गिरफ्तार किया है। एएसपी हिमांशु गर्ग ने  सीआईए थाने में पत्रकारों से के समक्ष प्रकरण का खुलासा किया। हमले का मास्टर माइंड राजीव जैन उर्फ लक्की पुत्र विजय जैन निवासी गली नंबर 2 नई बस्ती बठिण्डा पंजाब व एक अन्य आरोपी ललित पुत्र प्रेम प्रकाश निवासी बरेली उत्तरप्रदेश की पहचान कर ली गई है।  दोनों अभी पुलिस गिरफ्त से बहार हौं। एएसपी ने दावा किया है कि शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एएसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि गिरफ्त में आया आरोपी सरबजीत  हमले के बाद दोनों अन्य आरोपियों को मोटर साइकिल पर बैठा कर ले भागा था। पुलिस की ओर से जो फोटो वायरल की गयी थी वो मास्टर माइंड राजीव जैन की ही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट की कोशिश का ही है लेकिन पूरी कहानी राजीव जैन और अन्य आरोपी ललित की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आएगी।
Interview - हिमांशु गर्ग , एएसपी , सिरसा।


Interview -  एसएसपी सतेंद्र कुमार गुप्ता ने इस घटना को शीघ्र अतिशीघ्र सुलझाने के लिए एएसपी हिमांशु गर्ग के नेतृत्व में सीआईए सिरसा, शहर सिरसा व स्पैशल स्टॉफ पुलिस  का गठन किया। कुणाल जैन पुत्र अजय जैन की शिकायत पर शहर थाना सिरसा में भादंसं की धारा  392/394/397/449 व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।  सीआईए पुलिस ने महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए घटना की गुत्थी को सुलझा लिया है। पकड़े गए आरोपी  को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी।

No comments: