Wednesday, September 06, 2017

Search Operations inside the Dera likely to begin tomorrow

Search Operations inside the Dera likely to begin tomorrow
SIRSA NEWS 
06 September, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani
Deputy Commissioner Prabhjot Singh IAS informed that search operations of Dera Sacha Sauda shall be undertaken under the supervision of Court commissioner deputed by Punjab and Haryana High Court. Retired Distt. and Sessions judge, Justice AKS Panwar who is appointed by Punjab & Haryana High Court is expected to arrive in Sirsa early in the morning on 7th September, thereafter he order the search operations from 7th September itself.

Deputy Commissioner Sirsa said that strict security arrangements have been made in the district. He told that curfew shall remain in force from Shah Satnam Singh Chowk to Nejiyakhera T-Point, from Kanganpur Road and from Najiyakhera-T Point to the Bajkekan Railway Crossing. Morning and evening relaxation is being given in Curfew so that people can buy their essential supplies. He said that 41 companies of Paramilitary Force have been deployed in the district, of which 2 of BSF, ITBPF 5, CRPF 20, SSB 12, and 2 RAF companies are included. Apart from this, 40 personnel of bomb detection and defusing squad, 40 soldiers of SWOT commandos have also been deployed. There are 16 Nakas in the areas around Dera Sacha Sauda.

उपायुक्त श्री प्रभजोत सिंह IAS ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा के सर्च ऑप्रेशन के लिए माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के द्वारा नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्रर सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के.एस. पंवार वीरवार 7 सितंबर को सुबह तक सिरसा पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा। इसके लिए प्रशासन ने सभी पुख्ता तैयारियां कर ली है। उन्होंने बताया कि कोर्ट कमिश्रर सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए.के.एस. पंवार के दिशा निर्देशानुसार जो भी आवश्यक प्रबंध उपलब्ध करवाने के आदेश होंगे, प्रशासन वे सभी पुख्ता प्रबंध करेगा।
   
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम सिंह चौक से नेजियाखेड़ा टी-प्वाईट तक, कंगनपुर रोड़ व नेजियाखेड़ा-टी प्वाईंट से बाजेकां रेलवे क्रोसिंग तक कफ्र्यू लगाया गया है। कफ्र्यू में सुबह व सांय ढील भी दी जा रही है ताकि लोग अपनी आवश्यक वस्तुएं खरीद सके। उन्होंने बताया कि जिला में पेरामिलिट्री फोर्स की 41 कंपनियां तैनात की गई हैं जिसमें बीएसएफ की 2, आईटीबीपी की 5, सीआरपीएफ की 20, एसएसबी की 12, आरएएफ की 2 कंपनी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बम निरोधक दस्ते के 40 जवान, स्वॉट कमांडो के 40 जवान भी तैनात किए गए हैं। डेरा के आसपास क्षेत्रों में 16 नाके लगाए गए हैं।

No comments: