Saturday, September 17, 2016

Farmers protest at Canal Office against No discharge of water in Sukhchain Minor since 2 years

Farmers protest at Canal Office against No discharge of water in Sukhchain Minor since 2 years
SIRSA NEWS 
17 September, 2016
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh
Watch Video: Farmers Protest at Irrigation Office against no discharge of water in Sukhchain Minor since 2 years. This Video Shot on 15th September 2016
Farmers of more than half a dozen villages, such as Mirpur, Chattargarh Patti, Ahmadpur, Dhottar, Farwain, Neza Dela etc etc that get irrigation and drinking water supply from Sukhchain minor, had to protest at Irrigation Department, Canal Colony Sirsa, when the concerned officials tried to make lame excuses of the non discharge of water in this canal. Scores of farmers were led by S. Manmohan Singh famous cinematographer, and renowned Punjabi films producer director (his farm & orchards also gets irrigation water from this canal), Ashok Sharma, Amar Singh Dhillon etc.
किसानो ने सुखचैन लिंक केनाल में पानी न आने को लेकर सिंचाई विभाग में किया प्रदर्शन.
बाद में अधीक्षक अभियंता राजेश कुमार को स्तिथि से अवगत करवाया.
अधीक्षक अभियंता राजेश कुमार ने फोरी कार्यवाही का आश्वासन दिया.
कारवाई अगर न हुई तो आगे के रन निति बनाई जाएगी.
२ साल से भी अधिक समय से सुखचैन लिंक केनाल में पानी नहीं आ रहा.
पहले जब जब भी किसान सिंचाई विभाग से शिकायत करने गए तो उन्हें कहा गया की पंजाब वाले पानी नहीं आने देते हम कैसे आपूर्ति करें.
हाल में किसानो की एक टीम खुद नहर के लालवास हेड की और खुद गई, तो पाया की लालवास जो हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पड़ता हैं वहां पंजाब से पूरा पानी आ रहा है, लेकिन इस हेड से निकलने वाले २ छोट्टे माइनर जिन की बहुत हे कम कैपेसिटी है उनमे सिरसा की सुखचैन लिंक केनाल का पानी अनाधिकृत तरीके से बहाया जा रहा. किसानो ने जब यह बात आज सिरसा आकर XEN को कही तो उन्होंने इस पर ध्यान देने की बजाये टाल मटोल का रवैया रखा, और कहा की यह शिकायत फतेहाबाद के SE से करो.
इस पर किसानो ने नहर विभाग के खिलाफ नारे लगाये तब SE सिरसा ने उन्हें बात करने के लिए बुलाया.
अधीक्षण अभियंता (SE) राजेश कुमार को सुप्रसिद्ध पंजाबी फिल्म निर्माता निर्देशक स. मनमोहन सिंह, जिनका फार्म इसी नहर से सिंचित होता है, ने विस्तार से बताया
तदुपरांत अधीक्षण अभियंता ने तुरंत कार्यवाही करने का भरोसा किसानो को दिया.
अगर अब भी कोई नतीजा न निकला तो आगे की कठोर कायवाही के लिए किसान अपनी रननीति बनायेंगे.
इस सुखचैन लिंक केनाल से सिंचाई के इलावा आधा दर्जन गाँव के वाटर वर्क्स को भी पीने के पानी के लिए पानी सप्लाई होता है.

कुछ किसानो के नाम: पूर्व सरपंच अशोक शर्मा, अमर सिंह, सिनेमेटोग्राफर व् किसान मनमोहन सिंह जी, इश्वर सिंह लाभ सिंह, रामजी लाल, खजान चंद, गाँव मीरपुर, चतरगढ़ पट्टी, अहमदपुर नेजाडेला, फरवाई, धोत्त्ड, इतियादी के किसान आये थे.

No comments: