Sharandeep
Kaur Brar flags off 7 new ambulances under NRHM
SIRSA NEWS
21 August, 2016
Pictures
and Videos: GS Mann, Amar Singh
Watch Video: Deputy
Commissioner Sirsa- Sharandeep Kaur Brar IAS, flags off 7 new ambulances under
NRHM (National Rural Health Mission) in Sirsa, this makes the fleet of a total of 23 ambulances serving under NRHM. In this Video watch Interviews of: Dr. Suraj Bhan Kamboj CMO Sirsa, and Sharandeep Kaur Brar IAS deputy commissioner Sirsa.
This Video was recorded
on 21st September 2016.
SDM Ellenabad, Sh Pardeep Dahiya, City Magistrate Dr Ved Prakash, Dy CMO Viresh Bhushan, Suresh Dhosiwal, Makhan Singh from DIPRO etc were present at the ceremony.
आज स्थानीय लघु सचिवालय परिसर से उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने स्वास्थ्य विभाग हरियाणा से आई 7 एम्बूलैंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन 7 एम्बूलैंस सहित जिला में अब 23 एम्बूलैंस आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी।
श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि ये एम्बूलैस एनआरएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा भिजवाई गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस जिले में आमजन की सेवा के लिए 7 एम्बूलैंस अलॉट की गई हैं जिन्हें जिले में स्थापित सीएचसी व पीएचसी में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली और भी मजबूत होगी व तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि इन एम्बूलैंस को लोगों की सेवा के लिए ग्रामीण इलाकों में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नेशनल हाई-वे रोड़ पर कार्य प्रगति पर है जिस कारण इस रोड़ पर दुर्घटनाएं होने की सम्भावना रहती है इसलिए गांव मोरीवाला में लगाई गई है।
इस अवसर पर उपमण्डल अधिकारी ना. ऐलनाबाद श्री प्रदीप दहिया, नगराधीश डा. वेद प्रकाश, सिविल सर्जन डा. सूरजभान कम्बोज, उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण, लेखाकार मक्खन सिंह, श्री सुरेश कुमार ढ़ोसीवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment