Education Minister Sh
Rambilas Sharma inaugurates Law College Building and 2 Extensions Blocks at SES
CMK College Complex.
SIRSA NEWS
18 February,
2017
Pictures and Videos: GS
Mann, Amar S Jyani
Watch Video:
Sh. Ram Bilas Sharma
Education Minister Haryana Inaugurated 3 New Building Complexes of Sirsa
Education Society (SES) at CMK College. The minister was flanked by Prof
Ganeshi Lal, National President Disciplinary Committee BJP, Adv Jagdish Chopra
Chairman Tourism Department Haryana, Sh Sat Narayan Goyal President SES, Sh
Naurang Singh Advocate Hony Gen Secretary SES. Several SES Members like Sh
Parveen Bagla, Sh Uttam Singh Grover, Dr Vijaya Tomar Principal CMK Girls College, Dr Anoop Singh Prinicipal LHP College of Law, Ms Miglani Pricipal B.Ed. college and all the principals and staff of
constituent educational institutes were present at the ceremonies. Lala Hansraj Phutela
College of Law gets modern multistory building with all the facilities fully
compliant to the norms of BAR Council of India (BCI). Two new extension buildings
were also added to the Hostel Complex and Academic Blocks of CMK National PG Girls
College. In the end a cultural program was held in the On Campus Auditorium.
In Hindi:
शिक्षा मंत्री प्रो. राम बिलास शर्मा का एलान।
- एक्सटेंशन लेक्चररों के वेतन में बढ़ोतरी का किया एलान।
-एक्सटेंशन लेक्चररों को अब 18 हज़ार की बजाए मिलेगा 25 हज़ार का कंसॉलिटेड वेतन।
-भाजपा की घोषणा को पहनाया अमलीजामा।
-प्रदेश भर में तीन हज़ार लेक्चररों को मिलेगा लाभ।
-25 करोड़ का ख़ज़ाने पर पड़ेगा अतिरिक्त भार।
- सिरसा एजुकेशन सोसाइटी में तीन नए भवनों का किया उद्धघाटन।
- जाट आरक्षण को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना।
- भोले भाले किसानों को बहलाने की इनेलो और कांग्रेस में लगी है होड़।
- पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा और इनेलो आरक्षण पर कर रही है राजनीति।
-SYL खुदाई को लेकर इनेलो पर कसा तंज़।
-"ठाले बैठे" कुछ करना चाहती है इनेलो।
- शिक्षा का स्तर सुधारने में जुटी सरकार।
-सुधारीकरण के तहत ही प्रदेश में 50 हज़ार शिक्षकों की होगी भर्ती।
-हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा घोषणा की है कि एक्सटेंशन लेक्चरर का समेकित वेतन 18 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदेश के करीब तीन हजार एक्सटेंशन को लाभ पहुंचेगा। उन्होंने बताया कि इस से 25 करोड़ का खजाने पर अतिरिक्त भर पड़ेगा।
वे आज सिरसा में सीएमके कन्या महाविद्यालय में नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन के बाद मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
शिक्षा मंत्री ने जाट आरक्षण को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि इनेलो व कांग्रेस में भोले भाले किसानों को बहकाने के लिए होड़ लगी है। उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा व इनेलो आरक्षण के नाम पर राजनीती कर रही है। उन्होंने कहा की जाट आरक्षण का मसला सुलझा लिया जायेगा जिसको लेकर मंथन चल रहा है।
उन्होंने SYL खुदाई को लेकर इनेलो पर तंज़ कसते हुए कहा कि इनेलो ठाले बैठे है और कुछ न कुछ करके दिखाना चाहती है। उन्होंने इसे एक केवल ओछी सियासत बताया।
उन्होंने बताया कि सरकार शिक्षा के स्तर सुधारने में जुटी है निकट भविष्य में स्कूलों व कॉलेजों में अध्यपकों की कमी नही रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया की शिक्षा सुधारीकरण के लिए प्रदेश में शीघ्र 50 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
इस से पूर्व शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने आज सीएमके गल्र्स महाविद्यालय के परिसर में लाला हंसराज फुटेला लॉ कॉलेज का उद्घाटन किया जिस पर 3 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। इस पांच मंजिले लॉ कॉलेज में प्राचार्य कक्ष, मुट कोर्ट, कानूनी सहायता केन्द्र, कम्प्यूटर रुम, लैब, प्रशासकीय भवन, स्टॉफ रुम, पुस्तकालय सैमिनार हॉल तथा इसके अलावा 18 कमरो का निर्माण किया गया है। बेसमैंट पर पार्किंग बनाई गई है तथा वाईफाई से भी जोड़ा गया है।
तत्पश्चात शिक्षा मंत्री ने धापी देवी करनानी अतिरिक्त ब्लॉक का उद्घाटन किया जिस पर भी 3 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। यह ब्लॉक 35 हजार वर्ग फुट में बनाया गया है जो चार मंजिला है जिसमें लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसके पश्चात श्री शर्मा ने जय नारायण सरिया कन्या छात्रावास के भवन के विस्तार का उद्घाटन किया जिसमें एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आई है। इस छात्रावास में 40 कमरे बनाए गए हैं, यह तीन मंजिला भवन छात्राओं के लिए सभी सुख सुविधाओं से सुसज्जित है।
No comments:
Post a Comment