Saturday, March 18, 2017

Day Light Robbery at Ria Travels Office

Day Light Robbery at Ria Travels Office
SIRSA NEWS 
18 March, 2017
Pictures and Videos: GS Mann
Watch Video: Day Light Robbery at Ria Travels Office Sirsa.

Ria Travels is situated on a by-lane under the busy ROB adjoining Dr MM Talwar's hospital. This location has narrow busy streets on both sides of the ROB. The incident occurred in broad daylight. according, eyewitness, police and CCTV footage available, a middle aged man in white Kurta Pyjama wearing a motorbike safety helmet entered the office of Ria Travels, and pulled a Pistol and asked the staff to handover all the cash to him, the robber himself threw a poly-bag at the desk for putting the cash. He kept wearing the helmet, and asked another male staff to move to the other side of the counter desk, while Ms. Rashi a cashier at Ria Travels collected the cash in the Bag, there after the robber moved out of the office premises. When a hue and cry was raised by Ria Travel staff, a nearby stall owner Ramesh ran behind the robber, grabbed him to overpower him, in the scuffle the Cash bag fell on the ground, but threatened by the firearm in the hand of the alleged robber, he lost grip over him. The man ran away and snatched a motorbike bearing registration no HR24-2203 from its rider and escaped. The Police got a VT message and reached the scene of crime. Police officials inspected the video footage but were helpless in identifying the man as he can be seen wearing his helmet all though the Video footage. Hitesh Talwar owner of Ria Travels and others present rued that if Police cannot apprehend such seemingly naive robber from a very busy area of the city, what else can be expected.
Hindi: सिरसा-दिनदिहाड़े लाखों की लूट
-रिया ट्रेवल्स पर हुई लूट।
-पिस्तौल की नोंक पर की गयी वारदात 
-हेलमेट पहन कर और पिस्तौल लेकर ट्रेवल एजेंसी में दाखिल हुआ था लूटेरा। 
-वारदात हुई सीसीटीवी में कैद।
-हिसार रोड पर ओवर ब्रिज के नज़दीक तलवाड़ नर्सिंग होम की गली में है ट्रेवल एजेंसी।
-लुटेरा, पिस्तौल दिखाकर एक मोटर साइकिल भी लेकर हुआ फरार। 
-ट्रेवल एजेंसी के कारिंदों ने पीछा कर बरामद किये करीब दो लाख रुपये। 
-लूटशुदा शेष रकम और मोटर साइकिल लेकर फरार हुआ आरोपी। 

सिरसा की हिसार रोड पर ओवर ब्रिज के नीचे तलवाड़ नर्सिंग होम की गली में स्थित रिया ट्रेवल्स पर दिनदिहाड़े अज्ञात शख्स ने पिस्तौल की नोक पर लाखों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरा, हेलमेट पहने हुआ था और दिनदिहाड़े ट्रेवल एजेंसी के कार्यालय में आ घुसा। आते ही उसने ट्रेवल एजेंसी की महिला कर्मचारी व  एक अन्य कारिंदे पर पिस्तौल तान दिया और नकदी सौंप देने की मांग की। पिस्तौल देख कर ट्रेवल एजेंसी के कारिन्दे घबरा गए। ट्रेवल एजेंसी की कैशियर राशि पुत्री नानक चन्द ने  करीब दो लाख की नगदी एक पॉलिथीन में डाल कर लुटेरे को सौंप दी। नगदी लेकर लुटेरा फरार हो गया।  जाते हुए वह गली में एक मोटर साइकिल भी पिस्तौल दिखाकर ले भागा। गली में चाय की दूकान संचालक रमेश ने लुटेरे का पीछा किया , जिसपर उसने हवाई फायर भी किये। घबराहट में लुटेरा नगदी से भरा बैग वहीँ फेंक गया।लेकिन कुछ नगदी अपने साथ लेकर फरार हो गया।  सुचना मिलने के बाद मौके पर शहर थाना प्रभारी और 'सीआईए प्रभारी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। पुलिस ने वारदात के बाद क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी। पूरी वारदात ट्रैवल एजेंसी के सीसीटीवी में कैद हो गयी।  उसी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

चाय की दूकान चलाने वाले प्रत्यक्षदर्शी  रमेश कुमार  ने बताया कि उसने शोर सुनकर हेलमेट पहन कर भाग रहे शख्स का पीछा किया। इस दौरान उस व्यक्ति ने हवाई फायर भी किया।उन्होंने बताया कि उसे काबू करने का प्रयास किया लेकिन पिस्तौल के डर से निचे गिर गया और मौका पाकर लुटेरा फरार हो गया। उन्होंने बताया कि आरोपी एक मोटर साइकिल सवार को पिस्तौल दिखाकर मोटर साइकिल भी छीन कर भाग गया। 
Interview - रमेश कुमार, प्रत्यक्षदर्शी। 

Interview Bhudev Kumar Bus Stand Police Chowki Incharge बस स्टैंड चौकी प्रभारी भूदेव कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरा अकेला था और उसने कुर्ता पायजामा पहने हुए था और हेलमेट भी लगाया हुआ था। उन्होंने बताया कि अभी जाँच जारी है।  

No comments: