Monday, October 17, 2016

ML Khattar CM Haryana addresses Vikas Rally at Ellenabad Anaj Mandi

ML Khattar CM Haryana addresses Vikas Rally at Ellenabad Anaj Mandi
SIRSA NEWS 
17 October, 2016
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh
Sh Manohar Lal Khattar, Chief Minster Haryana addressed ‘Vikas Rally’ at Ellenabad Anaj Mandi
Watch Video:

  • CM ML Khattar addresses BJP's 'Vikas Rally' at Ellenabad 16 October 2016.
  • Ghaggar will take Saraswati water to Ellenabad: Khattar
  • Development projects worth Rs 125 crore for the Ellenabad segment
  • Announced constituting a special committee to prepare a scheme for construction of canals, channels and drains for utilisation of water of the Ghaggar. Water of the Saraswati would be supplied to the area through the Ghaggar.
  • Government working with a policy of zero tolerance towards corruption. Several services had been made available online and all services were being linked to Aadhaar.
  • Expansion of the Ellenabad anaj mandi, reconstruction of the Jamal distributary at a cost of Rs 34.5 crore, four choes at a cost of Rs 63 lakh, water works, bus stand in Malekan and a solid waste management plant at any place in the district.
  • Chief Minister ML Khattar inaugurated two development projects worth Rs 3.22 crore in Sirsa district and laid the foundation stone of a railway underpass in Ellenabad, to be constructed at a cost of Rs 5 crore.
  • Haryana Seeds Development Corporation Chairman Pawan Beniwal and Political Adviser to Chief Minister Jagdish Chopra also spoke on the occasion.
The Rally held in the stronghold of INLD, from where Sh Abhay Singh Chautala is the elected MLA, mainly a strength show of Pawan Beniwal was considered to be successful by locals.  


In Hindi: सिरसा के ऐलनाबाद कसबे में भाजपा की विकास रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलनाबाद के लिए 125 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणाएं की। साथ ही मुख्यमंत्री ने करोड़ो रुपये की लागत की दो विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व ऐलनाबाद में 5 करोड़ की लागत से बनने वाले भूमिगत रेलवे मार्ग का शिलान्यास भी किया। मंच से मुख्यमंत्री ने कहा की पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा की पिछली सरकारों ने सभी काम अधूरे छोड़ दिए जिन्हें हम पूरा करवा रहे है,हमारी सरकार का मकसद प्रदेश का सम्पूर्ण विकास करवाना है। 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वे अब तक प्रदेश के 78 विधानसभा क्षेत्रों में विकास रैलियां कर चुके हैं ताकि स्थानीय समस्याओं का निदान और प्रदेश के सभी क्षेत्रों का समान विकास हो। उन्होंने बताया कि वे 2000 से अधिक घोषणाएं कर चुके हैं जिनमें से 1200 घोषणाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या उन पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार व अव्यवस्था के कारण परियोजनाएं बीच में रुक जाती थी। हमने सरकार बनने के बाद सभी रुकी हुई परियोजनाओं पर तेज गति से काम शुरू करवाया और आज वे कम बजट और निर्धारित समय में पूरी करवाई जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने रैली संयोजक पवन बेनीवाल द्वारा प्रस्तुत की गई सभी मांगों को स्वीकार करते हुए लगभग 125 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की घोषणाएं की। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 15-15 करोड़ रुपये अलग से देने की घोषणा की।

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पहले की सरकार में बहुत भ्रष्टाचार था लेकिन उनकी केंद्र और हरियाणा में सरकार आते ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया गया है। उन्होंने मंच से सीधे नेताओ और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी सरकार में कोई भी नेता व् अधिकारी भ्रष्टाचार में पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
बाइट मनोहर लाल खट्टर , मुख्यमंत्री , हरियाणा। 

उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों के नेता बढ़ाकर अपनी नीतियों का व्याख्यान करते है लेकिन उनकी सरकार में जोटा होता है वे ही पब्लिक से कहते है। हम जो कहेंगे वही करेंगे और जो करेंगे वहीं बताएंगे। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि भाजपा द्वारा चुनाव पूर्व किए गए प्रत्येक वादे को अमलीजामा पहनाया जाएगा और प्रदेश की 2.5 करोड़ जनता को स्वच्छ, पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था प्रदान की जाएगी। उन्होंने दोहराया कि केंद्र की ढाई व प्रदेश सरकार के दो साल के कार्यकाल के दौरान भाजपा के किसी भी मंत्री या नेता पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है जबकि पिछली सरकारों में हर हफ्ते घोटाले व घपले उजागर होते थे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार व अव्यवस्था के कारण परियोजनाएं बीच में रुक जाती थी। हमने सरकार बनने के बाद सभी रुकी हुई परियोजनाओं पर तेज गति से काम शुरू करवाया और आज वे कम बजट और निर्धारित समय में पूरी करवाई जा रही हैं।

No comments: