- Curfew to be clamped in Sirsa and around on 24th August 2017 from 10 PM On-wards.
- Mobile Data Services Curtailed
SIRSA NEWS
24 August, 2017
Pictures and Videos: GS
Mann, Amar Singh Jyani
Prabhjot Singh IAS DC Sirsa and Ashwin Shenvi
IPS SSP Sirsa, after taking stock of situation have ordered clamping of Curfew
in Sirsa City, Shahpur Begu, Bajekaan, Nezia Khera villages. The Curfew shall
come in effect on 24th August 2017, 10PM onwards till further
orders. The action has been taken so as to maintain peace in the area.
सिरसा, 24 अगस्त। जिलाधीश
श्री प्रभजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अश्विन शैणवी ने कानून व्यवस्था की स्थिति
का जायजा लेते हुए सिरसा शहर व नजदीकी गांव बाजेकां, शाहपुर
बेगु तथा नेजियाखेड़ा में कफ्र्यू लगाने के आदेश दिये हैं। इन आदेशों में जिलाधीश
ने कहा है कि आज 24 अगस्त को रात्रि के 10 बजे के बाद उपरोक्त गांवों व सिरसा शहर में कोई
भी व्यक्ति घर से बाहर न निकले। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था की स्थिति को
मद्देनजर रखते हुए सेना को बुला लिया गया है। इन आदेशों की कड़ाई से पालना की जाए।
कफ्र्यू आगामी आदेशों तक जारी रहेगा।
ऐलनाबाद, 24 अगस्त। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के हालात को मद्देनजर रखते हुए उपमण्डल
अधिकारी नागरिक श्री विजेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय में उपमण्डल ऐलनाबाद के
नामधारी समुदाय की बैठक ली। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया कि
अपने-2 क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें
तथा हर प्रकार से प्रशासन का सहयोग करें। इस पर नामधारी समुदाय द्वारा पूर्ण सहयोग
करने का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की सूचना एसडीएम ऐलनाबाद के
मोबाईल नम्बर 981230094, डीएसपी ऐलनाबाद के मोबाईल नम्बर 8814011604, तहसीलदार ऐलनाबाद के मोबाईल नम्बर 9812300913, तहसीलदार रानिया के मोबाईल नम्बर 9416325377, नायब तहसीलदार ऐलनाबाद के मोबाईल नम्बर 9871194142, 98735 99357, नायब तहसीलदार रानिया के मोबाईल नम्बर 9812300914, एसएचओ ऐलनाबाद के मोबाईल नम्बर 8814011614, एसएचओ रानिया के मोबाईल नम्बर 8814011611, नियंत्रण कक्ष,
डीसी कार्यालय, सिरसा 01666-247960, नियंत्रण कक्ष, एसडीएम ऐलनाबाद कार्यालय 01698-220287 पर सूचना दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment