PM Narender Modi Video
Conferences with District Collectors/Deputy Commissioners pan India
SIRSA NEWS
10 August,
2017
Pictures and Videos: GS
Mann, Amar S Jyani
Watch Video: Sharandeep
Kaur Brar IAS Deputy Commissioner Sirsa and District Administration in Video
Conferencing with PM Narender Modi about ‘New India Manthan’.
Deputy Commissioner Sirsa
also discussed 2022 Vision Document for District Sirsa which shall be prepared
in consultation with citizens of Sirsa. PM Modi addressed and interacted with
all the District Collectors/Deputy Commissioners pan India those could be
connected via Video Conferencing.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 अगस्त भारत
छोड़ो आंदोलन दिवस के अवसर पर "न्यू
इंडिया मंथन" अभियान का आगाज़ किया। देशभर के जिला उपायुक्तों, प्रबुद्ध
लोगों व अन्य उच्चाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रूबरू
प्रधानमंत्री ने 2022 का विजन रखा। सिरसा की उपायुक्त श्रीमती शरणदीप कौर बराड़ भी इस वीडियो
कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहीं।
कॉन्फ्रेंस के बाद बातचीत में उपायुक्त शरणदीप कौर ने बताया कि
प्रधानमंत्री ने देशभर में सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल इंडिया और अन्य योजनाओं
पर जमीनी स्तर पर अधिकारियों से कार्य करने का आह्वान किया गया। साथ ही समाज के
बुद्धिजीवी वर्ग, प्रबुद्ध लोगो
से भी संवाद स्थापित करने के निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री ने
संकल्प से सिद्धि को लक्ष्य वाक्य बनाने और वर्ष 2022 के विजन पर पुरजोर ताकत और समर्पित भावना से
कार्य करने का भी आह्वान इस कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किया।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री से देश से
जुड़े मुद्दों पर सीधे रूबरू होना काफी उत्साहवर्धक रहा । उन्होंने बताया कि आने
वाले दिनों में प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार जमीनी स्तर पर सभी अधिकारियों और
समाज के प्रबुद्ध जनों, मीडिया और आम
लोगों के साथ मिलकर देश के लिए कार्य योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment