Tuesday, August 15, 2017

OP Dhankar unfurls tricolor on 71st Independence day in Sirsa

The Post has 3 embedded Videos also.
 Click on pictures above and below to view full size
OP Dhankar unfurls tricolor on 71st Independence day in Sirsa
SIRSA NEWS 
15 August, 2017
Pictures and Videos: GS Mann, Amar Singh Jyani, Vikram Bhatia, Happy Mukhtiar Singh, Vikas Taneja

Watch Video 1: Haryana Agriculture Minister OP Dhankar Unfurls Tricolor at 71st Independence Day 2017 in Sirsa.

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में कृषि मंत्री ओपी धनकड़ ने किया ध्वजारोहण।
-परेड की ली सलामी।
-पुलिस के 700 जवानों के हाथ रही समारोह की सुरक्षा की कमान।
-जिला वासियों को किया सम्बोधित।
-शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है -धनकड़। 
-वीरों को सम्मान देना समय की जरूरत -धनकड़।
-प्रदेश के हर एक गावँ में शहीदों के नामों की स्थापित करेंगे 'गौरव पट्टी-धनकड़।
-शहीदों को सम्मान देने के लिए स्थापित होंगे ग्रामीण गौरव पट्टी।
-हरियणा के सभी 6500 गावों में स्थापित होंगे गौरव पट्टी।
-पूर्व की सरकारों पर साधा निशाना।
-देश में शहीद होने वाले लाखों लोगों को भुला दिया।
-भारतीय चावल में पेस्टीसाइड पाए जाने की अफवाह पर बोले कृषि म्नत्री। 
-भारत का चावल सभी देशों में  किया जाता है पसन्द।
-कुछ वयापरियों द्वारा फैलाई जा रही है अफवाह।
Watch Video 2: Sirsa- 15th August 2017 Vande Matram Photo Slide Show. Still Pictures Credit: Gurdev Studio and GS Mann. Audio Courtesy Shemaroo. The picture set is of the occasion of 71st Independence Day in Sirsa where Sh OP Dhankar was chief guest who unfurled the Tricolor at Shahid Bhagat Singh Stadium Sirsa.

आज कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 71वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। मुख्यातिथि ने परेड की सलामी ली और परेड का निरिक्षण किया । इस अवसर पर मुख्यअतिथि के रुप में लोगों को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस से पूर्व कृषि मंत्री ने शहीदी स्मारक व स्वतंत्रता सेनानी स्मारक जाकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
Watch Video3 : OP Dhankar Agriculture Minister Haryana 15th August 2017 Full Speech Sirsa on 71st Independence Day

इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यकर्म में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा पीटी शो, हरियाणवी डांस, एक्शन सांग, कोरियोग्राफी ,हरियाणवी व भंगड़ा सहित अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम के पश्चात् मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि आज शहीदों की बदौलत आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे है। उन्होंने कहा कि वीरों को सम्मान देना समय की जरूरत है और सरकार शहीदों को सम्मान देने के लिए प्रदेश के हर एक गावँ में शहीदों के नामों की 'गौरव पट्टी स्तःपित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसकी शुरआत हो चुकी है और हरियणा के सभी 6500 गावों में गौरव पट्टी स्थापित की जाएगी । साथ ही उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि देश में शहीद होने वाले लाखों लोगों को भुला दिया गया और केवल अपने परिवारों के नामों को ही आगे लाते रहे । भारतीय चावल में पेस्टीसाइड पाए जाने की अफवाह पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत का चावल सभी देशों में पसंद  किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ वयापरियों द्वारा इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है जिस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

Interview:  ओपी धनकड़ , कृषि मंत्री।

No comments: